IND vs ENG Women’s U19 World Cup Final: भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर 19 टी 20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया है.
भारतीय महिला अंडर 19 टीम को मिला 69 रनों का लक्ष्य
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का पहली बार आयोजन
IND vs ENG Women’s U19 World Cup: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को हराकर अंडर 19 विश्व कप पर कब्जा कर लिया है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार आयोजित किए गए अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप की जीतकर इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका के सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम स्टेडिम में खेले गए इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड अंडर 19 महिला टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इंग्लैंड की पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. इंग्लैंड की टीम 17.1ओवर में मात्र 68 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय महिला टीम को विश्व कप जीतने के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला था, जिससे टीम इंडिया ने मात्र 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
धराशाई हुई इंग्लैंड अंडर 19 महिला टीम
इंग्लैंड अंडर 19 महिला की टीम कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस और लिबर्टी हीप पारी की शुरुआत करने की मैदान में उतरी, लेकिन पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर तितास साधु ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद इंग्लैंड टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. रायना मैकडॉनल्ड-गे ने सबसे ज्यादा 24 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. वहीं लिबर्टी हीप, हैना बेकर और एली एंडरसन अपना खाता भी नहीं खोल सकी. भारत की तरह से पार्शवी चोपड़ा, तितास साधु और अर्चना देवी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटकें.
भारतीय महिला टीम ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
शेफाली वर्मा ने 11 गेंदों में 15 रन बनाएं जिसमें 1 चौका और 1 छ्क्का शामिल है. श्वेता सहरावत ने 5 गेंदों में 4 रन और जी तृषा ने 29 गेंदो में 24 रन बनाए. सौम्या तिवारी ने नाबाद 37 गेंदों में 24 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से हैना बेकर, ग्रेस स्क्रिवेंस और ऐलेक्सा स्टोनहाउज़ ने 1-1 विकेट हासिल किया.
ईनामों की हुई बारिश
भारतीय अंडर19 महिला टीम के विश्वकप जीतने के बाद ईनामों की बारिश हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( बीसीसीआई ) के सैकेट्ररी जय शाह ने टीम इंडिया और स्पोर्टिंग स्टॉफ को 5 करोड़ रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.
पहली बार हो रहा अंडर 19 महिला विश्व कप का आयोजन
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने इस टूनामेंट में श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है.
इंग्लैंड अंडर 19 महिला टीम प्लेइंग XI – ग्रेस स्क्रिवेंस (c), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल, रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज़, जोज़ी ग्रोव्स, हैना बेकर, एली एंडरसन, सोफ़िया स्मेल
भारत अंडर 19 महिला टीम प्लेइंग XI – श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, शेफ़ाली वर्मा (c), जी तृषा, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव