Solar Surya Nutan Stove : महंगे सिलेंडर से छुटकारा, धूप से बनेगा खाना, सरकार बेच रही है ये खास चूल्हा, इतनी कीमत

Solar Surya Nutan Stove

Solar Surya Nutan Stove : घरेलू रसोई गैस (LPG) की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) लगातार तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. इस वजह से जरूरत की तमाम वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ी हैं. लेकिन सरकार ने रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए सोलर स्टोव (Solar Stove) पेश किया है. इस स्टोव को घर लाकर आप रसोई गैस से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil) ने मार्केट में उतारा है. इस सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है.

पीएम मोदी ने दी थी चुनौती :

इंडियन ऑयल का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चुनौती से प्रेरित होकर सूर्य नूतन सोलर स्टोव को डेवलप किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 सितंबर, 2017 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों को अपने संबोधन में रसोई के लिए एक ऐसे सॉल्यूशन डेवलप करने की चुनौती दी थी, जिसे इस्तेमाल करने में आसानी हो और पारंपरिक चूल्हों की जगह ले सके.

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल :

ये वीडियो भी देखे

सूर्य नूतन स्टोव दो यूनिट के साथ आता है. इसके एक यूनिट को आप किचन में रख सकते हैं और दूसरे को बाहर धूप में रखना होगा. ये चार्ज करते समय ऑनलाइन कुकिंग मोड प्रदान करता है. आप स्टोव को किचन में या कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. सूर्या नूतन एक रिचार्जेबल और इनडोर कुकिंग सिस्टम है, जो सौर ऊर्जा से चलता है. इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह सूर्य नूतन सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करता है.

हाइब्रिड मोड पर भी करता है काम :

इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है. सोलर नूतन स्टोव का इंडियन ऑयल ने पेटेंट भी कराया है. सूर्य नूतन सोलर स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है. इसका मतलब ये है कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Solar Surya Nutan Stove

सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है. ये सोलर स्टोव अलग-अलग मॉडलों में उपलब्ध है. इसके प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बनाया जा सकता है.

कितनी है सोलर स्टोव की कीमत?

सूर्य नूतन सोलर स्टोव को आप मार्केट से खरीद सकते है. इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो आपको 23,000 रुपये खर्च करने होंगे.

हालांकि, इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय इसकी कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है. सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर सिस्टम है. इसे जरूरत के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. इसे आप घर लाकर महंगी रसोई गैस से छुटकारा पा सकते हैं.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!