सागवाड़ा/धंबोला : तीन दिन पहले पावर बाइक रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव की वारदात के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है। धंबोला पुलिस ने अभियान चलाते हुए 15 पावर बाइक को जब्त किया है।
धंबोला थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया की पावर बाइकर्स और स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस ने पावर बाइकर्स को रोका। उनके पास से गाड़ियों के कागजात मांगे। कई बाइक चालकों के पास कागज नहीं मिले। वहीं, कई बाइक चालक स्टंटबाजी करते हुए पकड़े। पुलिस ने 15 बाइक को जब्त करते हुए थाने पर खड़ा कर दिया है। इससे पावर बाइकर्स में हड़कंप मच गया।
दूसरी ओर, सागवाड़ा थाना पुलिस ने भी अभियान चलाते हुए 15 बाइक पकड़ी। धंबोला थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले स्टंटबाजी करने वाले पावर बाइकर्स को पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल ने रोकने का प्रयास किया था, लेकिन बदमाश भाग गए। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो बाइकर्स पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक आरोपी को पकड़ा था।