प्रेमिका द्वारा साथ घुमने जाने से मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर चाकु मारकर की हत्या
सागवाड़ा। थाना क्षेत्र के हनेला गांव में चाकू के हमले में घायल युवती ने बुधवार देर शाम को उदयपुर अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मृतका की भाभी की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, मामले में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका द्वारा साथ घुमने जाने से मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर चाकु मारकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि 2 अक्टूम्बर को पुलिस थाना सागवाडा पर मृतका की भाभी अंजना पत्नी पप्पु परमार निवासी हनेला ने एक लिखीत रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि उसकी ननद की उसके प्रेमी द्वारा चाकु मारकर हत्या का प्रयास किया जिससे वह गम्भीर घायल हो गई जिसका हाॅस्पीटल में ईलाज चल रहा है। इलाज के दौरान महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में बुधवार देर शाम को उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सागवाड़ा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा के नेतृत्व में अश्विनी कुमार उ.नि., हैड कांस्टेबल हरिसिह, कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह कानि, प्रकाश कानि, अजयराज सिंह, भीमराज की टीम का गठन कर गहनता से जांच की गई एवं मुखबीर से संपर्क कर अभियुक्त हितेश रोत कि तलाश कर थाने पर लाकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका अनिता पुत्री कांतीलाल परमार निवासी हनेला व अभियुक्त के बीच विगत 05 साल से प्रेम संबंध थे। दोनो एक दुसरे से शादी करना चाहते थे।
पहले तो अनीता के परिजनो ने सगाई करने से मना कर दिया मगर बाद में अनीता के परिवार वालो ने हामी भरी थी मगर सगाई की रस्म होना बाकी थी। 2 अक्टूम्बर को मृतका अनिता के माता पिता उदयपुर गये थे जिस कारण उसका प्रेमी हितेश रोत उससे मिलने अनिता के घर हनेला गया जहां पर उसने अनिता को अपने साथ घुमने के लिये चलने का बोला तो अनिता ने मना कर दिया, इसी बात को लेकर अनिता व हितेश के बीच विवाद हो गया जिस कारण हितेश ने आवेश मे आकर अनिता की पीठ में चाकु घोंप दिया व मौके से भाग गया, जिससे अनिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।