चौरासी विधायक अनिल कटारा ने सोमवार को सीमलवाड़ा सीएचसी और निर्माणाधीन लैब भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने के निर्देश दिए। साथ ही, मामले की जांच के आदेश भी दिए।
विधायक ने सीमलवाड़ा सीएचसी में साफ-सफाई का जायजा लेते हुए मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया। उन्होंने अस्पताल की समस्याओं और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
भवन निरीक्षण के दौरान अनिल कटारा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे मानकों के अनुसार पूरा करने की सख्त हिदायत दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, विधायक की यह कार्रवाई क्षेत्र के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने की पहल है।