T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए एक लाख टिकट बिके है. इस मुकाबले का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है. टूर्नामेंट का पहला ही मैच इतना बड़ा होने के कारण दोनों टीमों पर दबाव रहने वाला है. आइए जानते है इस मैच के लिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बाते.
बारिश से धुला मुकाबला तो क्या होगा ?
वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के कारण खलल पड़ती है और मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमें आपस में प्वाइंट शेयर करेंगे.
भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर -12 मैच
समय और तारीख: रविवार (23 अक्टूबर 2022) को दोपहर 1:30 बजे से
मैदान : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड.
क्या हो सकती है दोनों टीमो की प्लेइंग इलेवन ?
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी
क्या मौसम देगा साथ ?
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. दरअसल 23 अक्टूबर को मेलबर्न मे अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है जिससे मैच मे खलल पड़ना तय है.