100% लोगो नही जानते Washing Machine Use का सही तरीका, वरना कपड़े चमक उठते नए जैसे

Tips To Clean Cloth In Washing Machine

Tips To Clean Cloth In Washing Machine : आजकल ज्यादातर घरो मे वॉशिंग मशीन देखने को मिल जाएगा. इसकी मदद से कपड़े आसानी से साफ हो जाते है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ती है. कई लोग ऑटोमैटकि मशीनों का इस्तेमाल करते है, जिसमे बस एक बटन दबाने भर की मेहनत होती है. उसके बाद कपड़े आपको सूखे हुए मिल जाएंगे.

वॉश‍िंग मशीन मे कपड़े धोने के होते है ये रूल्‍स

ये वीडियो भी देखे

वॉशिंग मशीन चाहे ऑटोमैट‍िक हो या सेमी-ऑटो, इनके इस्तेमाल करने के कुछ नियम होते है जो कि ज्यादातर लोग फॉलो नही करते हैं. कई बार इस वजह से वॉशिंग मशीन मे कपड़े फट जाते है. और कई अच्छे कपड़ो की रंगत भी गायब हो जाती है. सही जानकारी के अभाव मे हमे लगता है कि वॉशिंग मशीन मे कपड़े सही साफ नही होते हैं. यहां दिए गए कुछ आसान टिप्स की मदद से आप कपड़ों को अच्छे से साफ कर लेंगे.

Tips To Clean Cloth In Washing Machine

 

1. कपड़े धोने से पहले उनको अलग-अलग कैटेगरी मे बांट ले. ज्यादा गंदे कपड़ो को अगल कर ले और कम गंदे कपड़ों को अलग कर ले.

2. इसी तरह नए कपड़ों को अलग रखे और पुराने कपड़ो को अलग कर ले. इनमे कुछ हैवी कपड़े होते है उनको अलग रख ले और हल्के कपड़ो की कैटेगरी को अलग कर ले.

3. कभी भी कपड़ों मे सीधा सर्फ नही डालना चाहिए. पहले मशीन मे पानी और सर्फ डालकर थोड़ी देर छोड़ दे फिर उसमे कपड़े डाले. कपड़े धोते समय याद कर ले कि कपड़ो की ज‍िप और हुक बंद हो.

Tips To Clean Cloth In Washing Machine

4.  कपड़े धोते वक्त पानी और ड‍िटर्जेंट पाउडर की मात्रा का ख्याल रखे. कम पानी में ज्यादा ड‍िटर्जेंट पाउडर से कपड़े खराब हो जाते है.

5. ड्रायर का इस्तेमाल हमें कम से कम करना चाहिए और कोशिश करे कि कपड़ो को धूप में ही सुखाएं. इससे कपड़े का फैब्र‍िक मे भी चमकदार बना रहता है.

6. वॉशिंग मशीन में नया कपड़ा डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि कहीं वो रंग तो नहीं छोड़ रहा है. अगर कोई कपड़ा रंग छोड़ रहा है तो उसे वॉशिंग मशीन में नहीं डालना चाहिए.

Tips To Clean Cloth In Washing Machine
VYAS ELECTRONICS
Near No.4 School, Gamothwara
Sagwara (Raj.) 314025
Manthan Vyas 📱 9106607330 
 

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!