Traffic Challan Rules Latest updates 2023 : आप जानते हैं कि यातायात नियमों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार हेलमेट पहनने के बाद भी चालान कट सकता है?
हाइलाइट्स
- बहुत से लोगों को हेलमेट पहनने का सही तरीका नहीं पता होता है.
- ठीक से हेलमेट नहीं पहनते हैं तो भी पुलिस चालान काट सकती है.
- ऐसा नहीं करने पर 194डी एमवीए के तहत चालान काटा जाता है.
Traffic Challan 2023 : देश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसलिए राज्य सरकारें ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए सख्त कदम उठा रही हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. वहीं, कुछ लोग अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो कुछ जानबूझकर नियमों की धज्जियां उड़ाते है.
आप जानते हैं कि यातायात नियमों के अनुसार मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. दरअसल, जागरूक तो सभी होंगे, लेकिन फिर भी लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं. ऐसा करने पर नियमानुसार हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये तक का चालान भरना पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार हेलमेट पहनने के बाद भी चालान कट सकता है? यहां नए नियम को पूरी जानकारी देख लीजिए.
इस वजह से कट सकता है चालान
बहुत से लोग ऐसे होंगे जो हेलमेट तो पहनते हैं, लेकिन उन्हें इसे पहनने का सही तरीका नहीं पता होता है. आइए हम आपको हेलमेट पहनने का सही तरीका बताते हैं. अगर आप ठीक से हेलमेट नहीं पहनते हैं तो भी पुलिस आपका मोटा चालान काट सकती है. ऐसा नहीं करने पर 194डी एमवीए के तहत चालान काटा जाता है. अगर आप चाहते हैं कि पुलिस आपका चालान न करे तो एक सलाह जरूर मानें हेलमेट ठीक से पहनें. नहीं तो 1000 रुपए का जुर्माना हो सकता है.
इस तरह पहना जाता है हेलमेट
आपको बता दें कि कुछ लोग हेलमेट तो पहन लेते हैं, लेकिन उसका पट्टा या लॉक बांधने की जहमत नहीं उठाते. दरअसल, हेलमेट के गले के नीचे पट्टी बांधना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर दुर्घटना का खतरा रहता है. अगर लॉक खुला है तो हेलमेट चालक के सिर की सुरक्षा नहीं कर पाएगा. क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में यह सिर से गिर जाएगा. ऐसा होने पर सिर में गंभीर चोट लग सकती है, जिससे चालक की मौत भी हो सकती है. इसलिए हेलमेट पहनने के साथ ही इसे लगाना न भूलें.
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
