सागवाड़ा/ बारां जिले में मध्य प्रदेश सीमा के पास नेशनल हाईवे 27 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रोले ने एक जीप को टक्कर मार दी। यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे पाजनटोरी और फरदुआ के बीच हुआ। जीप में सवार एक परिवार महाकुंभ से अपने गांव डूंगरपुर के सागवाड़ा लौट रहा था, जब पीछे से आए ट्रोले ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए हैं।
जिनमें एक दम्पति शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घायलों और मृतकों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रोला मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद दुर्घटना ग्रसित जीप में कुछ लोग फंस गए थे। साथ ही कुछ लोग खुद ही आकर सड़क पर गिर गए थे।
कस्बा थानाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास पाजनटोरी से फरदुआ बीच हुई है। इसमें डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी प्रजापति समाज के एक परिवार के लोग महाकुंभ से क्रूजर जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस जीप को पीछे से आ रहे एक ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिसमें भरत और उसकी पत्नी अमृता की मौत हो गई. साथ ही जगदीश नाम के व्यक्ति भी इस हादसे में मौत हो गई है. घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 6 को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घायलों का शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
घटना के बाद नेशनल हाईवे 27 पर जाम लग गया। शिवपुरी से कोटा की तरफ आ रहे रास्ते पर यह हादसा हुआ था। ऐसे के इस लेन पर से निकल रहे वाहनों को रोका गया। बाद में दुर्घटना ग्रसित जीप को साइड में किया गया, इसके बाद यातायात सामान्य हुआ है। थानाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यहां तक की जीप का अगला टायर और कलपुर्जे भी निकाल कर बाहर आ गए. ट्रोला चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। इसके संबंध में पड़ताल भी की जा रही है।
21 फरवरी को घर से निकले थे : डीएसपी ने बताया कि सभी लोग सागवाड़ा के टामटिया गांव से 21 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। महाकुंभ में स्नान के बाद सभी लोग वापस अपने गांव सागवाड़ा लौट रहे थे।
