सागवाड़ा। शहर के गोल चौराहे पर अतिक्रमण के चलते राहगीरों को निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गामठवाड़ा मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी भी अतिक्रमण का शिकार है, जहां से निकलने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अतिक्रमण स्थानीय दुकानदारों के अलावा हाथ ठेले वाले करते हैं जिसके चलते उक्त रास्ते से निकलना किसी जंग को जीतने से कम नहीं है। सब्जी मंडी मार्ग पर कई निजी हॉस्पिटल, लाइब्रेरी संचालित है लेकिन बड़े स्तर पर अतिक्रमण और हथठेली वालों की ओर से जाम की समस्या पैदा होने के चलते उक्त मरीजों, विद्यार्थी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हालांकि यह रास्ता बेहद ही चौड़ा है लेकिन अतिक्रमण के चलते इस रास्ते से दो पहिया वाहन के साथ – साथ राहगीरों को भी निकलने में बेहद परेशानी होती है। नगर पालिका की ओर से स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
ज्यादा हो हल्ला होने पर मात्र एक दो दिन खाना पूर्ति कर अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा लेता है जबकि अगले ही दिन अतिक्रमण यथावत अपने स्थान पर होता है।