वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार



सागवाड़ा। घाटा का गांव वन क्षेत्र के दहला डामरिया गांव के एक निजी फार्म हाउस में मृत मिले पैंथर के शव का गुरुवार को नर्सरी में चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पशु चिकित्सकों ने पैंथर की मौत सामान्य रूप से होना बताया है। पशु चिकित्सक ने बताया कि मृत पैंथर की हाथ पैरों की हड्डियां सलामत है, मुंह के दांत भी पूरे सही पाए गए हैं जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि इस पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। शरीर पर कहीं पर चोट के निशान नहीं हैं।

ये वीडियो भी देखे

एसे में नियमानुसार पीएम के बाद वन विभाग कार्यालय में अंतिम संस्कार किया गया। पैंथर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा, इस दौरान वन अधिकारी मौजूद थे।

Also Read This : दो भाइयों को घायल करने के बाद संदिग्ध अवस्था मे मृत मिला पैंथर, कल होगा पोस्टमार्टम

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!