सागवाड़ा। घाटा का गांव वन क्षेत्र के दहला डामरिया गांव के एक निजी फार्म हाउस में मृत मिले पैंथर के शव का गुरुवार को नर्सरी में चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पशु चिकित्सकों ने पैंथर की मौत सामान्य रूप से होना बताया है। पशु चिकित्सक ने बताया कि मृत पैंथर की हाथ पैरों की हड्डियां सलामत है, मुंह के दांत भी पूरे सही पाए गए हैं जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि इस पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। शरीर पर कहीं पर चोट के निशान नहीं हैं।
एसे में नियमानुसार पीएम के बाद वन विभाग कार्यालय में अंतिम संस्कार किया गया। पैंथर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा, इस दौरान वन अधिकारी मौजूद थे।
Also Read This : दो भाइयों को घायल करने के बाद संदिग्ध अवस्था मे मृत मिला पैंथर, कल होगा पोस्टमार्टम