सागवाड़ा। सोने-चांदी के लगातार बढ़ते दामों ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। बीते लंबे समय से इनकी कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है, जिसके चलते अब आम लोगों के लिए आभूषण खरीदना बेहद कठिन हो गया है। विवाह और विशेष अवसरों पर जहां पहले लोग मनचाहे आभूषण खरीदते थे, वहीं अब केवल आवश्यकता अनुसार ही खरीदारी कर पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इस महंगाई ने मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों की जेब पर गहरा असर डाला है। जिन परिवारों की बेटियों की शादी निकट भविष्य में है, वे खास तौर पर चिंता में हैं।
बाजार में दिख रहा असर: ज्वैलर्स के अनुसार दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से बाजार में ग्राहकी पर सीधा असर पड़ा है। पहले जहां शादी के सीजन में आभूषणों की खरीदारी में भीड़ रहती थी, वहीं अब ग्राहक केवल हल्की-फुल्की खरीदारी कर रहे हैं। इससे कारोबारियों की बिक्री भी प्रभावित हो रही है।
भविष्य को लेकर चिंता: आमजन का कहना है कि यदि इसी तरह सोने-चांदी के दाम बढ़ते रहे तो भविष्य में आभूषण खरीदना आम परिवारों के लिए नामुमकिन हो जाएगा। कई लोग अब नकली ज्वैलरी या सिल्वर प्लेटेड आभूषणों का सहारा लेने लगे हैं।
-सोने-चांदी के दाम बढ़ने के कारण अब शादियों में केवल जरूरत भर के आभूषण ही खरीद पाते हैं। खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है। – गीता देवी, गृहिणी
-भावों में तेजी से गरीब परिवारों के लिए आभूषण खरीदना आसान नहीं रहा। शादियों में लोग मात्र खानापूर्ति करने लगे हैं। शारदा देवी, गृहिणी
-अब सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से पहले कई बार विचार करना पड़ता है। दाम सुनते ही मन बदलना पड़ता है।
–सुशीला देवी , गृहिणी

