सागवाड़ा/ओबरी थाना क्षेत्र के भैरव घाटी में 2 बाइक की आमने-सामने की टकर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया। पुलिस ने सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
ओबरी थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में भैरव घाटी में विराट मोड़ के पास 2 बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में छाणी निवासी देवीलाल पुत्र जीतमल रोत की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ओबरी थाने से हेड कॉन्स्टेबल डुलेसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल गड़ा वेजनिया निवासी राकेश उर्फ रिंकेश नाथ पुत्र कालू नाथ को एम्बुलेंस से सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।