सागवाडा। थाना क्षेत्र के डूंगरपुर—बांसवाडा रोड पर वगेरी के पास एक ट्रावेल्स बस ने युवक को जोरदार टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। वही उस युवक के साथ खडे उसके मामा का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार शाम की होने के कारण युवक का पोस्टमार्टम आज हुआ। सागवाडा पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
डूंगरपुर—बांसवाडा मार्ग पर वगेरी मोड पर एक ट्रावेल्स बस ने सडक पर खडे युवक को टक्कर मारने से उसकी मृत्यु हो गई। सागवाडा पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार पाडला मोरु निवासी महेश पुत्र विक्रम डोडियार उम्र 18 साल अपने मामा प्रकाशचंद्र पुत्र सुरेन्द्रचंद निवासी भागेला फला बरबोदनिया के साथ मोटरसाइकिल पर सागवाडा से वगेरी भांजा को छोडने जा रहे थे। तभी वगेरी मोड के पास पेशाब करने के लिए मोटरसाइकिल रोकी थी।
तभी अचानक पीछे से ट्रावेल्स ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महेश डोडियार गंभीर घायल हो गया। वही प्रकाशचंद्र को चोट आई। राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सागवाडा अस्पताल लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने महेश को मृत घोषित करते हुए शव को सागवाडा मोर्चरी में रखवाया। जहां पर आज परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किया। वही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।