व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में ज्यादा मुनाफा कमाने के अवसर प्राप्त होंगे। इस सिलसिले में की गई यात्रा नए संपर्कों और कारोबार को बढ़ाने वाली साबित होगी। कार्यों में अपेक्षित प्रगति से आप संतोष का अनुभव करेंगे। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो उस दिशा में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे सौदे में लाभ की पूरी संभावना बन रही है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको संतान पक्ष की तरफ से कोई बड़ा सुखद समाचार मिल सकता है। इस दौरान आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को पूरा करने में खुद को सक्षम पाएंगे। प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। इस दौरान आप किसी पुराने रोग के दोबारा उभरने या फिर मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक पीड़ा अनुभव कर सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन पंचमुखी हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृषभ : वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार में मिलेजुले फल की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके बने-बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं और आपको अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप किसी विशेष प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो लोगों के सामने उसकी महिमा का गान करने से बचें और उसके पूरा होने से पहले अपनी रणनीति का खुलासा भूलकर भी न करें।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेन-देन और निवेश बहुत सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आपको शारीरिक एवं मानसिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। निजी जीवन से जुड़ी समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं। पारिवारिक मसलों को सुलझाते समय अपने से बड़ों की राय को नजरअंदाज करने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके भीतर आत्मविश्वास एवं उत्साह में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। भले ही इस दौरान आपको भाग्य और भाई-बहनों का सहयोग न मिले लेकिन कठिनाई भरे इस समय में आपके इष्टमित्र आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस सप्ताह लव पार्टनर से मेल-मिलाप में बाधाएं आने से मन खिन्न रहेगा। किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका है।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की विधि-विधान से पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें।
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध थोड़ा परेशानी लिए लेकिन उत्तरार्ध सुख-समृद्धि और सफलता लिए रहने वाला है। ऐसे में आपको सप्ताह की शुरुआत में अपने महत्वपूर्ण कार्य को बेहद सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखना होगा। नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है। जिसे निभाने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम एवं प्रयास करने की आवश्यकता बनी रहेगी।
मिथुन राशि के जातकों को किसी से ऐसा कोई वादा करने से बचना चाहिए जिसे भविष्य में पूरा करने उन्हें परेशानी महसूस हो। यदि आपका कोई भूमि-भवन से जुड़ा विवाद चल रहा है तो बातचीत के जरिए उसका हल निकालने का प्रयास सफल हो सकता है। घरेलू महिलाओं की इस सप्ताह धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। कठिन समय में आपको परिजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक कहीं से धनागम के योग बनेंगे। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस दौरान आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं।
नौकरीपेशा लोगों के कार्य से उनके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह समय अत्यंत ही शुभ साबित होगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन विघ्नहर्ता-सुखकर्ता भगवान श्री गणेश जी की दूर्वा चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें तथा बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्क : कर्क राशि के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। ऐसे में इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको जोश में आकर होश खोने से बचना चाहिए। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले आपको खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए और किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। पारिवारिक मामलों से जुड़ी जो दिक्कतें बीते सप्ताह से बनी हुईं थीं इस सप्ताह उसमें कुछ कमी आ सकती है। इस संबंध में कोई भी फैसला लेते समय आपको स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए।
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय स्वयं की ताकत पर भरोसा करना उचित रहेगा अन्यथा समय पर मनचाही मदद न मिलने पर आपके मन में निराशा का भाव जाग सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में अचानक से कुछेक बदलाव हो सकते हैं जो आपके लिए थोड़े प्रतिकूल साबित हो सकते हैं। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।कारोबार में होने वाले लाभ प्राप्ति में कुछ कमी आ सकती है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार को नम्र बनाए रखें और स्वयं बोलने की बजाय लोगों को ज्यादा सुनने एवं समझने का प्रयास करें। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें तथा सोमवार के दिन चावल, चीनी, मिश्री आदि का दान करें।
सिंह : सिंह राशि के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। जीवन में आ रही अड़चनें स्वत: दूर होती हुई नजर आएंगी। प्रोफेशन और करियर की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होगा। बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी तो वहीं नौकरीपेशा लोगों के मनचाहे स्थान पर तबादले और प्रोन्नति की मनोकामना पूरी होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को उच्च पद की प्राप्ति के योग बनेंगे। इस सप्ताह आप पाएंगे कि वित्तीय दृष्टि से समय आपके लिए अनुकूल बनने लगा है।
व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनोकूल परिणाम प्राप्त होंगे। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को सप्ताह के उत्तरार्ध में विशेष सफलता की प्राप्ति संभव है। यह सप्ताह न सिर्फ कामकाज की दृष्टि से बल्कि पारिवारिक दृष्टि से भी आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। परिवार के सदस्यों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी।
सप्ताह की शुरुआत में ही आपको घर-परिवार से जुड़े किसी सदस्य की तरफ से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष की विशेष उपलब्धि से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। पारस्परिक मधुरता में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। आप अपने घर-परिवार को अधिक समय देने में सफल होंगे।
उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें और दैनिक पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।
कन्या : कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह किसी के बहकावे में आकर कोई भी कदम उठाने से बचें अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। साथ ही साथ आपको नियम-कानून को तोड़ने से भी बचना होगा अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां का सामना करना पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य में किसी तरह की लापरवाही करने से बचते हुए उन विरोधियों से सावधान रहना होगा जो अक्सर आपका बना बनाया काम बिगाड़ने की जुगत लगाते रहते हैं। किसी भी कार्य में मनचाहे परिणाम को पाने के लिए आपको धैर्य के साथ निरंतर प्रयासरत रहना होगा। कार्यों को कल पर टालने की प्रवृत्ति से बचें तथा जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें।
इस सप्ताह आपको अपने क्रोध एवं आवेश पर नियंत्रण रखना श्रेयस्कर रहेगा। वित्तीय दृष्टि से देखें तो यह समय आपके लिए मध्यम रहने वाला है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान चोरी और आर्थिक हानि की आंशका है, ऐसे में विशेष रूप से सतर्क रहें। अचानक से कुछेक बड़े खर्च से आपका बना-बनाया बजट बिगड़ सकता है। प्रेम-प्रसंग में अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें और किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें। बुधवार के दिन पक्षियों को हरी मूंग के दानें पानी में भिगोकर खाने के लिए दें।
तुला : तुला राशि के जातकों के सोचे हुए सभी कार्य समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते इनके भीतर एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। करियर और कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बेहद लकी साबित हो सकता है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सीनियर आपके कार्य की तारीफ करते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलता नजर आएगा। समाज में आपके मान एवं प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी कारोबारी प्रगति को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे। आप पाएंगे कि आर्थिक दृष्टि से समय में बदलाव आना प्रारंभ हो गया है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। बाजार में फंसा हुआ धन आसानी से निकल आएगा। घरेलू मसले बातचीत के माध्यम से हल होते हुए नजर आएंगे।
कोर्ट-कचहरी से जुड़े से मामले में फैसला आपके हक में आ सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पार्टी के प्रोग्राम बन सकते हैं। इस सप्ताह आप पर परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की विशेष कृपा बरस सकती है। लव लाइफ की दृष्टि से यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आप पूर्व में किसी रोग से पीड़ित थे तो आपको उसमें खासा सुधार होता नजर आएगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए बहुत सूझबूझ से काम करने की आवश्कता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह आपको अपने अहम का त्याग करके लोगों को मिलाजुला कर काम करना श्रेयस्कर रहेगा अन्यथा आपको तमाम तरह की तकलीफें झेलनी पड़ सकती हैं। यदि आपको अपने करियर या कारोबार में मनोकूल परिणाम प्राप्त न हों तो बिल्कुल भी निराश न हों क्योंकि यदि अच्छा समय नहीं रहा तो बुरा समय भी नहीं रहेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि रात के बाद सुबह होगी और आगे आने वाला समय आपका होगा। सिर्फ और सिर्फ धैर्य के साथ आपको अपने कर्म को बढ़िया तरीके से करना होगा।
इस सप्ताह आपको अपने जीवन के बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति और बड़ी चुनौतियों से पार पाने के लिए अपने से बड़ों की सलाह का पूरी तरह से पालन करना उचित रहेगा। किसी भी बड़े निर्णय को लेते समय अपने वरिष्ठ लोगों की सलाह की अनदेखी करने की भूल न करें। सप्ताह के मध्य में आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको उधार लेने तक की नौबत भी आ सकती है। कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछ परेशानी होगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते कभी नरम तो कभी गरम होते नजर आएंगे। हालांकि जीवन की तमाम आपाधापी के बीच आपको सभी के साथ बेहतर संवाद बनाए रखना होगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें और बंदरों को गुड़-चना खिलाएं।
धनु : धनु राशि के लिए यह सप्ताह थोड़ा धीमी प्रगति लिए रह सकता है और उन्हें अपने सोचे हुए कार्यों में उम्मीद से कम सफलता की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे हैं तो आपको इसे पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में तमाम तरह की चुनौतियां बनी रह सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रह सकते हैं। व्यवसाय एवं नौकरी में उथल-पुथल और नियमित कार्यों में थोड़ा विलंब की आशंका बनी रहेगी। कारोबार में आंशिक सफलता मिलने के कारण मन तनावपूर्ण बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके भीतर आलस्य एवं निराशा में वृद्धि होगी। इस दौरान आपके स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। इस दौरान लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है।
सप्ताह के मध्य में आपकी भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर तकरार संभव है। इस दौरान माता-पिता की तरफ से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह आपको अपनी ऊर्जा और धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। बेवजह के खर्च से बचें अन्यथा बाद में आपको आर्थिक दिक्कत उठानी पड़ सकती है। अपनी दिनचर्या एवं खान-पान का विशेष ख्याल रखें अन्यथा शारीरिक एवं मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और बेवजह के प्रदर्शन से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु एवं गुरु यंत्र की पूजा तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर : मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और लाभ लिए है। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन हासिल होगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा और उनकी मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे, जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। कामकाजी महिलाओं के कद और पद में वृद्धि से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी।
इस सप्ताह आपको अचानक कहीं से धन लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान भूमि-भवन या पैतृक संपत्ति की प्राप्ति की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे। जमीन-जायदाद, वाहन आदि की प्राप्ति संभव है। संतान पक्ष की सफलता से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप अपनी सुख-सुविधाओं पर जेब से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। इस दौरान घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। उत्सव, पार्टी आदि का आयोजन संभव है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत साधना करें तथा शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखा दीया जलाएं।
कुंभ : कुंभ राशि के जातकों के करियर और कारोबार में इस सप्ताह कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अप्रत्याशित रूप से किसी दूसरे विभाग में तबादले या फिर अनचाही जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा जा सकता है। इस पूरे सप्ताह कार्यों को समय से पूरा करने के लिए अधिक मेहनत और दौड़भाग करनी पड़ सकती है। हालांकि बावजूद इसके आप निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति करने में सफल हो जाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार के किसी सदस्य की सेहत के लिए आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान आपको जहां अपने भाई-बहनों का कम सहयोग मिलेगा तो वहीं धन संबंधी दिक्कत भी झेलनी पड़ सकती है।
सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है। इस दौरान आपको वाहनादि से चोट लगने की आशंका रहेगी। ऐसे में वाहन सावधानी के साथ चलाएं। कुंभ राशि के जातकों के भीतर इस सप्ताह कई बार पलायन की प्रवृत्ति पनप सकती है। ऐसे समय में आपको हारिए न हिम्मत, बिसारिए न राम की कहावत को याद रखना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन धर्म-अध्यात्म से जुड़े कार्यों में ज्यादा रमेगा। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ स्थान के दर्शन एवं पूजन का प्रोग्राम बन सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सप्ताह छोटी-मोटी बातों को तूल न देना बेहतर रहेगा। लव लाइफ में किसी भी प्रकार के तनाव से बचने के लिए संवाद एवं सामंजस्य बनाए रखें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें तथा शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले जूते या काले छाते का दान करें।
मीन : मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए सभी कार्य समय पर बेहतर तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी गुड न्यूज से होगी। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान घर में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे। स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर और जूनियर दोनों का ही सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। कारोबारी मामले में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए यह सप्ताह विशेष रूप से शुभ साबित होने जा रहा है। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यापार से जुड़े लोगों को कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। यात्रा सुखद और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान आपको पूर्व में की गई मेहनत का विशेष फल प्राप्त हो सकता है। पदोन्नति, प्रशंसा, अथवा पुरस्कार प्राप्ति के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस सप्ताह इष्टमित्रों अथवा परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी।उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाकर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पूजा विधि-विधान से पूजा एवं ‘ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करें।