सागवाड़ा थाना पुलिस ने एक फाइनेंस कम्पनी में गबन के मामले में फरार चल रहे ब्रांच मैनेजर और कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों ने फाइनेंस की किश्तों का कलेक्शन करके कम्पनी में जमा नहीं करवाया और उसका गबन कर लिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि एक अप्रैल को फाइनेंस कम्पनी के डिविजनल मैनेजर दिनेश पुत्र मांगीलाल गुर्जर ने रिर्पोट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि सागवाड़ा ब्रांच का मैनेजर हरीश सूर्यवंशी पुत्र मोहनलाल और कलेक्शन एजेंट जितेन्द्र पुत्र योगेश बारोड़ ने लोगों से फाइनेंस की किश्तों का कलेक्शन कर लिया था, लेकिन कलेक्शन के बाद 5 लाख 46 हजार 110 रुपए की राशि को कम्पनी में जमा नहीं करवाया। दोनों ने मिलकर कलेक्शन की राशि का गबन कर लिया और फरार हो गए।
जिस पर सागवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से डिटेन किया और थाने पर लाकर मैनेजर हरीश और एजेंट जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से गबन की गई 5 लाख 43 हजार की राशि भी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।