Banswara News : शहर के ठीकरिया स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में 12 साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्चा अन्य लड़कों के साथ इलाके में छोटी मोटी लकड़ियां बिनने गया था। तभी रिक्को क्षेत्र में पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी, उसने बच्चे को चपेट में ले लिया और मौके पर ही मौत हो गई।- मृतक राहुल पुत्र कमल पास में ही झुग्गी झोपड़ी में रहता था। जो बच्चे राहुल के साथ में गए थे उन्होंने ही राहुल के पिता को हादसे की जानकारी दी।
पिता कमल सहित अन्य परिजन दौड़ते हुए मौके पर आए। बच्चे के सिर पर गंभीर चोट थी और काफी खून बह रहा था। घटना स्थल पर पिकअप भी खड़ी थी लेकिन चालक फरार हो चुका था। परिजन तत्काल राहुल को एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है जिसमें सूखा चारा भरा हुआ था।