Weekly Horoscope (29 May-04 June): यह सप्ताह सभी के लिए कैसा रहेगा ? पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता को लिए है। इस सप्ताह आप अपने परिश्रम और भाग्य से अपनी उन्नति करने में पूरी तरह से कामयाब होंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा गुडलक लिए हुए है और आप यह समय आपके लिए काफी सकारात्मक रहने वाला है। इस दौरान करियर-कारोबार में आगे बढ़ने के लिए नई संभावनाएं बनेंगी। इस दौरान यदि आप योजनाबद्ध तरीके से अपने काम करते हैं तो आपको अप्रत्याशित सफलता भी मिल सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं नए संपर्क और लाभ को बढ़ाने वाली साबित होंगी। घर-परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। परिजनों के साथ सप्ताह के उत्तरार्ध में पिकनिक या पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान परिवार में कोई धार्मिक मांगलिक कार्य सम्पन्न होने के योग बनेंगे। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। सुख-संसाधनों की वृद्धि होगी। हालांकि इस दौरान आपको दिल के साथ दिमाग का बैलेंस बनाए रखना जरूरी होगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा और पक्षियों को दाना और पानी दें।

वृष
वृष राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद शानदार रहेगी लेकिन उत्तरार्ध में आपको संभलकर चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको घर और बाहर सभी का पूरा सहयोग मिलेगा। भाई-बहन आपके द्वारा लिए गये फैसले में पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान करेंगे। नवीन भूमि, वाहन, भवन आदि के क्रय-विक्रय के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। पैतृक संपत्ति का लाभ भी प्राप्त हो सकता है। यदि आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन निकल आयेगा। सत्ता-सरकार से संबंधित अटके काम पूरे होंगे। माता-पिता की ओर स्नेह और सहयोग बना रहेगा। प्रेम-प्रसंग के मामले में थोड़ा इस सप्ताह आपको संभलकर चलने की जरूरत होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है। अपनी लव लाइफ को सोशल मीडिया या अन्य किसी तरह से महिमा मंडन करने से बचें अन्यथा आपको नाहक ही परेशानी झेलनी सकती है। इस दौरान उतावलेपन अथवा लापरवाही में कोई ऐसा काम न करें जिससे आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी आए। खान-पान और अपनी दिनचर्या का ख्याल रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।

ये वीडियो भी देखे

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मिथुन
यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य लाभ लिए रहने वाला है। आर्थिक दृष्टि देखें तो यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक साबित होगा। बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में आपको थोड़ा ज्यादा ही भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। घर में भौतिक सुख संसाधनों को लेने के लिए आपको जरा ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है, जिससे आपका बजट थोड़ा बिगड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने पारिवार से जुड़ी किसी समस्या का समाधान निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। इस दौरान आपको अपने विचार किसी पर थोपने से बचते हुए सभी की सलाह और भावनाओं को ख्याल रखते हुए कोई निर्णय लेना उचित रहेगा। समस्याओं को सुलझाने में कोई प्रभावी व्यक्ति काफी मददगार साबित होगा। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार या करियर के लिए प्रयासरत है तो आपको इसमें सफलता पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। प्रेम संबंध में गलतफहमी को न पनपने दें। जीवनसाथी की सेहत की चिंता बनी रहेगी, हालांकि आपको अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा और भगवान श्री गणेश की पूजा में उनकी चालीसा का पाठ करें।
विज्ञापन

कर्क
कर्क राशि वालों का इस सप्ताह हर जगह सिक्का बोलता नजर आएगा। लोग आपके बुद्धि और कौशल की तारीफ करेंगे। मित्रों की ओर से आपको विशेष सुख और सहयोग आदि प्राप्त होने की पूरी संभावना रहेगी। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर उनके बॉस पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत का समय भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए शुभ रहने वाला है। यदि आप लंबे समय से मकान या वाहन लेने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। आपको माता-पिता की ओर से यथासंभव सुख-सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक आपको संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में कहीं फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आपके और लव पार्टनर के बीच परस्पर सुख सहयोग बना रहेगा। विवाहित लोगों की यदि बात की जाए तो पति-पत्नी के संबंध मधुर बना रहेगा। जीवनसाथी के सुखद पल व्यतीत करने के अवसर मिलेंंगे।

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की दर्शन एवं पूजन तथा शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से सिर पर आई कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अतिरक्त काम करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। विद्यार्थी वर्ग के लिए अध्ययन की दृष्टि से यह सप्ताह अधिक संतोष जनक नहीं रहेगा। मनचाही सफलता के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता बनी रहेगी। यदि आप व्यापार से जुड़े हैं तो धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें। कुल मिलाकर आर्थिक मामले में खूब सोच-समझकर निर्णय लें क्योंकि जल्दबाजी में किए गये निर्णय के लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाएं। इस दौरान अपनी भावनाओं को जबरन दूसरों पर न थोपें। प्रेम-प्रसंग के मामले में भी इस बात का पूरा ख्याल रखें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए उसके लिए अतिरिक्त समय निकालें। सेहत से जुड़ी किसी समस्या की अनदेखी न करें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में तो आपके कामकाज सामान्य गति से चलते हुए नजर आएंगे लेकिन सप्ताह के मध्य में उसमें कुछ एक अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह सगे-संबंधियों की ओर से विशेष लाभ या कार्य पूरे होने की संभावना कम रहेगी। इस दौरान मित्रों और स्वजनों का सहयोग न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। इस दौरान आपको अपनी वाणी और भाषा पर नियंत्रण रखते हुए सभी को मिलाजुलाकर काम करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में किसी भी कार्य को लेकर खूब सोच-समझकर निर्णय लें और उसे दूसरों के भरोसे छोड़ने की बिल्कुल भूल न करें। इस सप्ताह किसी के बहकावे में आने से भी आपको बचना होगा। स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी आदि होने की संभावना कम रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। हालांकि इस यात्रा से आर्थिक लाभ होने संभावना कम रहेगी, बावजूद करियर और कारोबार को बढ़ाने के लिए अपने पराक्रम एवं धैर्य को बनाए रखें और आलस्य से बचें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। कठिन समय में जीवनसाथी मददगार साबित होगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और मंगलवार के दिन मसूर की दाल दान करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख-समृद्धि को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से आपको अपने करियर और कारोबार से जुड़ी शुभ सूचनाएं मिलना प्रारंभ हो जाएंगी। यदि आप लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे तो आपकी इस सप्ताह यह कामना पूरी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजें के क्रय से घर में खुशियों का महाैल बना रहेगा। व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ आपकी खुशियों को बढ़ाएगा। हालांकि आय के साधन बढ़ने के साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे, लेकिन यह धन किसी शुभ कार्य पर ही खर्च होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट-मित्रों के सहयोग से आप किसी बड़े कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। इस दौरान जीवनसाथी की कोई बड़ी उपलब्धि आपकी और आपके घर-परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। परिजन आपके प्रेम विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: प्रतिदिन भगवान स्फटिक के शिवलिंग की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ फल प्रदान वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का लाभ होगा। इस दौरान परिवार के किसी प्रिय सदस्य की बड़ी सफलता से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यदि आपका कोई कोर्ट-कचहरी में मामला चल रहा है तो विरोधी खुद समझौते की पहल कर सकते हैं। सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में प्रगति आएगी। इस सप्ताह आप अपने बुद्धिबल एवं परिश्रम की बदौलत अपने करियर-कारोबार को आगे ले जाने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज के सिलसिले अथवा पर्यटन के लिए लंबी यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने घर के बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। घर-परिवार से जुड़े किसी भी मामले में निर्णय जल्दबाजी या दबाव में लेने से बचें, अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है। हालांकि किसी भी फैसले को लेते समय माता-पिता का सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। इस पूरे सप्ताह आप अपने लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिता सकेंगे। दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा। पति-पत्नी के बीच बेहतर तालमेल दिखेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमंत उपासना और हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।

धनु
धनु राशि के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। इस सप्ताह इस राशि के जातकों को जीवन में आगे बढ़ने और लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त मिलेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपका आलस्य और चीजों को आगे टालने की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है। इस सप्ताह यदि आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने पर कामयाब हो जाते हैं तो आपके काम समय पर पूरे और सफल होते हुए नजर आएंगे। ऐसे में आपको अनावश्यक तर्क-वितर्क वाली स्थिति से बचना चाहिए। यदि आप भूमि-भव का क्रय-विक्रय करना चाहते हैं तो इसके लिए सप्ताह का उत्तरार्ध का समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस दौरान आपके इष्ट-मित्र आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। जिनकी मदद से आप अपने सोचे हुए काम को समय पर निबटाने में पूरी तरह से कामयाब हो जाएंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के अंत में किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा का अचानक से प्रोग्राम बन सकता है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की कामना पूरी होगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की केसर का तिलक या पीला चंदन लगाकर पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य से कुछ ज्यादा ही लाभप्रद ओर उन्नति प्रदान करने वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कामकाज को निबटाने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं या फिर विदेश में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस सप्ताह की शुरुआत में कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में उन्नति से न सिर्फ वहां बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी कार्य विशेष को निबटाने के लिए आपको अपने मित्रों की ओर से विशेष सुख-सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों की मेहनत सफल हो सकती है। इस सप्ताह उन्हें कोई सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना बन रही है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अधिकांश समय सामाजिक, धार्मिक या फिर मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते बीतेगा। लव लाइफ की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन शिव उपासना में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह को पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को लेकर बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि यह सप्ताह मिश्रित फलयुक्त रहेगा। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी। घर की मरम्मत या फिर भौतिक सुख संसाधनों की खरीददारी पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी आय के नए स्रोत भी बनेंगे लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्द्ध में आपका मन धर्म-कर्म के काम में ज्यादा लगेगा। इस दौरान आपको किसी कार्य विशेष्ज्ञ के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम-प्रसंग में आपका लव पार्टनर आप पर समर्पित नजर आएगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने के लिए प्रयासरत है तो परिजन इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा बनी रहेगी। आपके भीतर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिसके चलते आप अपनी वाणी और कार्य कुशलता से अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात आपके लिए भविष्य में बढ़ा लाभ का कारण बनेगी। आपकी आजीविका या फिर कहें करियर-कारोबार में वृद्धि होगी। इष्ट-मित्रों के सहयोग से आप अपना कोई बड़ा लक्ष्य पूरा करने में कामयाब होंगे। परिवार के किसी अविवाहित सदस्य का विवाह तय हो जाने पर घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सहोदर भाई-बहनों की ओर से सहयोग-समर्थन मिलता रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ ठीक तालमेल बना रहेगा। विवाहित लोगों का जीवन भी सुखमय बना रहेगा। सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

उपाय : श्री विष्णु जी की पूजा प्रतिदिन करें और गुरुवार के दिन विशेष रूप से उनकी पूजा में बेसन के लड्डू, हल्दी, चने की दाल और पीला फल दक्षिणा के साथ चढ़ाएं और उसे किसी ब्राह्मण को दान करें।

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!