Rupay, MasterCard या Visa कौन सा कार्ड है आपके पास, जानिये इन तीनो मे अंतर

Rupay

गैजेट डेस्क : यदि आप भी कार्ड के जरिए पेमेट करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. मनी ट्रांजैक्शन के रिवॉल्यूशन मे हम इतने आगे बढ़ चुके है कि अब कार्ड पेमेंट काफी पुरानी चीज हो चुकी है. इसी वजह से रोजाना इस्तेमाल मे होने वाली छोटी छोटी चीजे अब हमारी नजरो से गायब सी रहती है. यदि आप भी कार्ड के जरिए पेमेट करते है, तो आपने भी जरूर अपने कार्ड पर प्रिंटेड टैक्स और पिक्चर्स को नोटिस किया होगा हर कार्ड पर बॉटम राइट कॉर्नर पर Visa, Mastercard या Rupay लिखा हुआ होगा.

रुपये को 2012 मे किया गया था लांच
कैशलेस पेमेट के लिए कार्ड एक कैशलेस पेमेट सिस्टम है. पेमेंट नेटवर्क कंपनियां Visa, MasterCard और Rupay ऐसी ही पेमेंट नेटवर्क कंपनियां है. बता दे कि वीजा और मास्टर कार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क है. NPCI नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 2012 मे रुपे कार्ड को लॉन्च किया था. यह भारत का घरेलू कार्ड है. यह इंडियन पेमेंट नेटवर्क से कनेक्टेड है और इसे पूरे भारत में एक्सेप्ट किया जाता है

Visa Card :- अगर आपके डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ है, तो यह वीजा नेटवर्क का कार्ड है. बता दे कि वीजा सीधे इन कार्ड को जारी नहीं करता, बल्कि पार्टनरशिप में काम कर रहे दूसरे वित्तीय संस्थानो की तरफ से कार्ड जारी किए जाते है

MasterCard :- दुनिया मे दूसरा पेमेंट का सबसे बड़ा नेटवर्क मास्टरकार्ड है. वीजा नंबर वन पर है. इस कंपनी ने कार्ड जारी करने के लिए दुनिया भर के वित्तीय संस्थानो के साथ पार्टनरशिप की है.
जानिए Visa, MasterCard और रुपये कार्ड मे अंतररुपे कार्ड का इस्तेमाल केवल भारत में पेमेंट के लिए किया जाता है परंतु Visa और मास्टरकार्ड पूरी दुनिया मे पेमेंट के लिए इस्तेमाल होते है.
रुपे ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि यह डॉमेस्टिक लेवल पर ही यूज होता है. इसका डेटा बेस केवल घरेलू नेटवर्क के साथ ही शेयर होता है.


रुपे के लिए जहा आपको कम सर्विस चार्ज देना होता है, वही वीजा और मास्टर कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा सर्विस चार्ज देना होता है.

मास्टर और वीजा इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क है. इससके लिए बैंको को एक फीस देनी होती है, लेकिन रुपे के साथ ऐसा कुछ नही होता.

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!