डूंगरपुर/कुआ थाना क्षेत्र के मालाखोड़ा गांव में पैर फिसलने से कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर जिले की कुआ थाना पुलिस के अनुसार मालाखोड़ा गांव निवासी शंकर रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसका बेटा कल्पेश रोत (20) घर से कुछ दूर बकरियों को चराने गया था। रास्ते में लौटते समय उसका पैर फिसल गया और पास ही बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। उसकी आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर पहुंचे, लेकिन तब तक वह कुएं में डूब गया था।
गांव के युवाओं ने कुएं में कूदकर कल्पेश को कुएं से निकालकर कुआ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कुआ थाना पुलिस कुआ अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।