सागवाड़ा/चाईनीज मांझे की चपेट में आने से सागवाड़ा से भासौर आ रहे बाइक सवार व्यापारी की नाक कट गई। हादसे में व्यापारी लहूलुहान हो गया। उसका सागवाड़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार भासौर निवासी व्यापारी लक्ष्मीलाल जैन किसी काम के लिए सागवाड़ा गया था। सागवाड़ा से वापस आते समय घर से कुछ ही दूरी पर भासोर बस स्टेशन पर चाइनीज मांझे की डोर की चपेट में आ गए। हेलमेट पहनने के बावजूद भी डोर ग्लास के नीचे से होते हुई नाक तक पहुंच गई और उसे जख्मी कर दिया। कट लगने से व्यापारी लहूलुहान हो गया। वहीं पीछे आ रहे लोगों ने क्लिनिक पर ले जाकर उसका इलाज कराया और घर छोड़ दिया।
व्यापारी लक्ष्मीलाल जैन ने बताया कि उन्होंने हेलमेट पहना था। बावजूद इसके चाइनीज मांझे की डोर उनकी नाक तक पहुंच गई और वे घायल हो गए। वहीं, अचानक डोर के आने से उनका बैलेंस भी बिगड़ गया।
धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज़ मांझा
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर बाजारों में प्रतिबंध चाइनीज मांझा आसानी से मिल जाता है। सख्ती के अभाव में यह लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।