Dungarpur News : सदर थाना पुलिस ने कंडुला गांव में फाइनेंसकर्मी से हुई लूट की वारदात का शनिवार को खुलासा कर दिया है। पीड़ित फाइनेंसकर्मी ने खुद लूट की साजिश रचते हुए अपने साथियों को रुपयों से भरा बैग दे दिया था। वहीं, लूट की झूठी रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने आरोपी फाइनेंसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
सदर थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि 21 दिसंबर को अजमेर निवासी एचडीबी फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर शिवराज सिंह पुत्र भागू सिंह ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था की 20 दिसंबर को उनका फाइनेंसकर्मी मझोला निवासी रामलाल पुत्र कांतिलाल डामोर फाइनेंस की 84 हजार 84 रुपए की राशि का कलेक्शन करके लौट रहा था। इस दौरान कंडुला गांव के पास बाइक सवार दो बदमाश रुपयों से भरा लूटकर फरार हो गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को फाइनेंसकर्मी रामलाल की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में फाइनेंसकर्मी ने बताया की उसे पैसों की आवश्यकता थी, जिसके चलते उसने लूट की साजिश रची और रुपयों से भरा बैग अपने साथियों को दे दिया था। इस पर पुलिस ने आरोपी फाइनेंसकर्मी रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।