डूंगरपुर। आम आदमी पार्टी डूंगरपुर इकाई की बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन 5 मार्च को स्थानीय राम रोटरी भवन नया महादेव परिसर में आयोजित होगा। सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार कोटेड ने बताया कि सम्मेलन में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के वर्तमान एवं पूर्व सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। बैठक में जिले में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
सम्मेलन में आम आदमी पार्टी की पंजाब एवं दिल्ली की सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया जाएगा। बैठक में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने हेतु लोगों से अपील की जाएगी। बैठक में कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान डूंगरपुर जिले की आमजन की समस्याओं के निवारण को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपूर लोकसभा प्रभारी डॉ. राजीव पंड्या, जिलाध्यक्ष विपिन कुमार कोटेड, संयोजक विवेक पाराशर, पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन होगा।
ये वीडियो भी देखे
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Related posts:
Rajasthan News : घर से चुराए 90 लाख, पहले खरीदी कार...मंदिर में दान किए 1 लाख फिर निकली घूमने
News
इलाज करवाने पहुंचे राज्यमंत्री, मरीजों के साथ लाइन में लगे ट्रीटमेंट के बाद बोले- अब भी सुधार की जरू...
News
पल्स पोलियों की शुरुआत, बांसवाड़ा जिले में 1274 बूथ पर 232528 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
News
ज़ील चेरिटेबल ट्रस्ट की और से मोतियाबिंद के हो रहे निःशुल्क ऑपरेशन
News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!