Banswara News : शहर के खादू कॉलोनी में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पोलियो उन्मूलन और स्वस्थ एवं हरित पर्यावरण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने एक पौधा भी लगाया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पौधरोपण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एचएल ताबियार ने बताया कि जिलेभर में रविवार को निर्धारित बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए डूंगरपुर जिले में बनाए 68 सेंटर, कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिली एंट्री
इसके बाद दो दिन तक घर-घर जाकर सर्वे कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद की दवा दी जाएगी। जिला शिशु एवं प्रजनन अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार भाबोर ने बताया कि जिले में 1274 बूथों पर 232528 बच्चों के लक्ष्य के साथ दवाई पिलाई जा रही है।
इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉक्टर हरीश कटारा ने अस्पताल में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह, उपनियंत्रक डॉ डीके गोयल, समाजसेवी राजेश भावसार, नर्सिंग अधीक्षक दीपक भट्ट, डॉ वनीता त्रिवेदी, आदित्य पंवार मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाबलिग के अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
नाबालिग प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की मदद से खुलासा
जेब कतरे को दबोचा, आसपुर थाने के सामने बस स्टैंड की घटना, पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा