खटीक समाज : दशा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, मंडप प्रवेश हुआ यजमानो का, मंत्रों से गूंज उठा मंदिर परिसर

 

खटीक समाज
 

सागवाड़ा। खटीक समाज की ओर से नगर के मसानिया तालाब पर स्थित दशा माता मंदिर का 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मंडप प्रवेश, मंडपांग देव पूजन, कुंड पूजन, अग्नि स्थापना, श्री दुर्गासप्तशती पाठ साथ हवन कुंड में आहुतियां देने का दौर प्रारंभ हुआ। आचार्य भरत पंड्या, कीर्ति भट्ट ने बताया की यज्ञशाला में मुख्य कुंड सहित 25 कुंड बनाए गए हैं। इसमें लाभार्थी परिवार के सदस्यों द्वारा सपत्नीक आहुतियां दी गईं।



 
खटीक समाज
प्रतिष्ठा पंडित निकुंज मोहन पंड्या (तलवाड़ा) के सान्निाध्य में प्रातः ग्रह शांति, पीठ देवों की स्थापना हुआ। शाम को आरती के बाद श्रद्धालुओं द्वारा दशा माता का जाप करते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा लगाई गई। महोत्सव को लेकर समाजजन में उत्साह है। महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को मूर्ति संस्कार, मंदिर वास्तु एवं महाप्रसाद, भजन संध्या होगा।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!