सागवाड़ा। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सागवाडा के एक प्रकरण में लंबे समय से मफरूर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि रीडर दिनेश कुमार रोत ने रिपोर्ट देकर बताया था कि अभियुक्त सुनिल पिता संतोष चरपोटा निवासी खेर डाबरा पुलिस थाना भुंगडा व अभियुक्त राकेश पिता मणीलाल उर्फ माणक चरपोटा निवासी काकन सेजा भुगंडा बासवाडा द्वारा जमानत बंधपत्र के निबंधनों के अनुसार न्यायलय में पर्याप्त कारणों के बिना हाजिर होने में असफल रहने के कारण अभियुक्त सुनिल व राकेश को मफरूर घोषित करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कराने रिपोर्ट दी थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त सुनील पिता संतोष चरपोटा को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल लोकेन्द्रसिह, कांस्टेबल अजयराज सिह, राजेन्द्र व जीवराज शामिल थे।