सागवाड़ा : न्यायालय से मफरूर अभियुक्त गिरफ्तार



सागवाड़ा। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय सागवाडा के एक प्रकरण में लंबे समय से मफरूर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि रीडर दिनेश कुमार रोत ने रिपोर्ट देकर बताया था कि अभियुक्त सुनिल पिता संतोष चरपोटा निवासी खेर डाबरा पुलिस थाना भुंगडा व अभियुक्त राकेश पिता मणीलाल उर्फ माणक चरपोटा निवासी काकन सेजा भुगंडा बासवाडा द्वारा जमानत बंधपत्र के निबंधनों के अनुसार न्यायलय में पर्याप्त कारणों के बिना हाजिर होने में असफल रहने के कारण अभियुक्त सुनिल व राकेश को मफरूर घोषित करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कराने रिपोर्ट दी थी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त सुनील पिता संतोष चरपोटा को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल लोकेन्द्रसिह, कांस्टेबल अजयराज सिह, राजेन्द्र व जीवराज शामिल थे।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!