सागवाड़ा/थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी निरोधक दल की टीम ने गलियाकोट रोड़ पर बने होटल वेलकम पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर जब्त की है तथा मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरी ने बताया कि सागवाड़ा के प्रहराधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में आबकारी जाब्ता ने शनिवार देर शाम को सागवाड़ा से गलियाकोट जाने वाले मार्ग पर बने होटल वेलकम पर दबिश देकर होटल में रखी 12 बोतल किंगफिशर बियर, 05 पव्वे मेंकडोवल व्हिस्की, 05 पव्वे रॉयल स्टेज व्हिस्की, 05 पव्वे रॉयल चैलेंज व्हिस्की, 05 पव्वे व्हाइट लेस वोड़का बरामद किये।
वहीं, मामले में अभियुक्त महिपाल सिसोदिया पुत्र हिम्मत सिंह सिसोदिया निवासी ठाकरड़ा थाना सागवाड़ा को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।