सागवाड़ा। दशा नेमा समाज की बैठक रविवार शाम को समाज के नोहरे में हुई। अध्यक्षता संजय गुप्ता ने की। सचिव दीपक गुप्ता ने स्वागत करते हुए सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। चुनाव अधिकारी कमल दोसी ने समाज की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव की जानकारी दी। बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी रामकृष्ण वाड़ेल को समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया।
समाजजनों ने पुष्पहार पहना नवनिर्वाचित अध्यक्ष वाड़ेल का अभिनन्दन किया। वाड़ेल ने निर्विरोध चयन के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की घोषणा कर समाज के सर्वांगीण विकास को नई दिशा दी जाएगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पंकज दोसी, मयंक दोसी, दिलीप कोठारी, मोरध्वज गुप्ता, नाजुक शाह, मुकेश गुप्ता, मुकेश कोठारी, कृष्णकांत गुप्ता सहित समाजजन मौजूद थे।
ये वीडियो भी देखे