सागवाड़ा। सांसद कनकमल कटारा की ओर से आयोजित सर्व समाज सांसद क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच महिपाल खेल मैदान में ग्रामीण मंडल बांसवाड़ा और ओम सेवा संस्थान सागवाड़ा के मध्य हुआ।
आयोजन समिति के संयोजक शिवशंकर भेमई, सह संयोजक नयन कटारा, मुख्य निर्णायक चंद्रकान्त जोशी, प्रभारी हरिशचन्द्र अम्बाडा ने बताया कि ग्रामीण मंडल बांसवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित पन्द्रह ओवर में 128 रन बनाए। बांसवाड़ा के संदीप गुर्जर ने 24 बोलों में 51 रन बनाए। सागवाड़ा के उपेन्द्र और संस्कार राव ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुवे अपनी टीम के लिए तीन तीन विकेट लिए। जवाब में ओम सेवा संस्थान सागवाड़ा ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बना कर फाइनल मैच 6 विकेट से जीत लिया।
इस प्रकार से ओम सेवा संस्थान सागवाड़ा विजेता और ग्रामीण मंडल बांसवाड़ा उपविजेता रही। सागर जोशी 24 रन बनाकर आउट हुवें। बेस्ट बैट्समैन संदीप गुर्जर, बेस्ट बोलर अर्पित जोशी और मेन ऑफ द सीरीज हिमांशु पाटीदार रहे। प्रतियोगिता में निर्तन व्यास, जयप्रकाश पाटीदार, रमणलाल बुनकर, वीरेंद्रसिंह बेडसा, राजेश बुनकर, शंकरलाल ताबियाड, अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश पुरोहित, सुरेन्द्र भट्ट, प्रवीण पुरोहित, प्रकाश पाटीदार, भव्य भीलूड़ा, सुधीर पाटीदार ने सहयोग किया।
फाइनल मैच के तुरंत बाद समापन समारोह डूंगरपुर बांसवाड़ा के सांसद कनकमल कटारा के मुख्य आतिथ्य में तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुशील कटारा की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व नकद राशि से सम्मानित किया। वही वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में होने वाले इस तरह की आयोजनों की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्रसिंह चौहान, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पाटीदार, वरिष्ठ नेता हेमंत दादा पाठक, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, डूंगरपुर सभापति अमृतलाल कलासुआ, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
