ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। नगर के ऊर्जावान युवा वैभव गोवाडिया को जैन युवा मंच सागवाड़ा का अध्यक्ष मनोनीत किया। जैन समाज के सेठ महेश कुमार नोगमिया, ट्रस्टी गण, वरिष्ठजनों व युवा वर्ग ने वैभव गोवाड़िया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना।
इससे पहले वैभव सागवाड़ा पुलक मंच के अध्यक्ष, अखिल भारतीय पुलक मंच के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री, आचार्य श्रीसुनील सागर युवा संघ के राष्ट्रीय सदस्य और सागवाड़ा रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गोवाड़िया युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय