सागवाड़ा। मलमास खत्म होने के बाद 15 जनवरी से वैवाहिक और मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। इससे बाजारों में शादी-विवाह के लिए खरीदारी होने लगी है। जिसके चलते बाजार में फिर से रौनक नजर आने लगी है। कोई आभूषण की बुकिंग करा रहा है, तो कोई उपहार में देने के लिए जेवरात और अन्य गिफ्ट आयटम खरीद रहे हैं। पिछले दो महीने से ठंडा हुआ बाजार अब शादियों के सीजन के चलते फिर से गुलजार होने लगा है। लोग गहने, कपड़े और फर्नीचर सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं।
दरअसल, वैवाहिक कार्यक्रम के चलते बाजार में अच्छी खरीदारी होने लगी है। शहर के सभी मैरिज हाउस और गार्डन बुक हो चुके हैं। डीजे, बैंड, घोड़ा-बग्घी वालों की चांदी हो गई है। वे विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर उत्साहित हैं। महिलाओं को पारंपरिक पहनावे के कपड़े पसंद आ रहे है। तो चुडियों में दुल्हन सेट की ज्यादा मांग है। व्यापारियो ने बताया कि इस बार शादियों में सावे ज्यादा होने से अच्छे व्यापार की उम्मीदें है, अभी से बाजार ने रफ्तार पकडना शुरू कर दिया है।
दुल्हन चूड़ा व राजपूती सेट की मांग ज्यादा
शादी सीजन चलने से चूड़ी मार्केट में महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है। कांच व लाख के चूड़ा-चूडियां और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही है। बाजार में शादी सीजन को लेकर ज्यादातर महिलाएं दुल्हन चूड़ा, राजपूती सेट की मांग कर रही है। इसके साथ ही बुरादा ढालु, ब्राश सेट, कांच की चूडियां और लाख के बने चूड़े 25 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की रेंज में उपलब्ध है।
योगेश रावल, चूड़ी व्यवसायी, सागवाड़ा
इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी क्रेज
शादी-विवाह की तैयारी के लिए और उपहार में देने के लिए बाजार में फर्नीचर की दुकानों पर भी अलमारी, डबल व सिंगल बेड आदि की खूब खरीदारी हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी विभिन्न आयटम की खरीददारी हो रही है। शादियों में लोग एक दुसरे को गिफ्ट देने के लिए भी इलेक्ट्रोनिक आईटम पसंद कर रहे है।
मंथन व्यास, सागवाड़ा
कपड़ा बाजार में उमड़ रही भीड़
शादी सीजन के चलते कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है। सावों के चलते कपड़े का कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में कपड़ा बाजार में ओर तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमल सिंघवी, कपड़ा व्यवसायी, सागवाड़ा
बर्तनों की दुकानों पर भी अच्छी ग्राहकी
बाजार में स्टील और पीतल के बर्तनों की मांग बढ़ी है। शादी-विवाह का सीजन होने से शहर के बाजार में बर्तनों की दुकानों में भी अच्छी खासी रौनक है। लोग बतौर शगुन पीतल के बर्तनों की अधिक खरीदी कर रहे है। स्टील के बर्तनों की भी अच्छी खरीदारी हो रही है।
- Income Tax Department : इनकम टैक्स लगा रहा हैं 10 हजार रुपये की पेनल्टी, चेक करें अपना नाम
- Age wise Height and Weight Chart : देखें परफेक्ट बॉडी के लिए ये सिंपल चार्ट उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन?
- Voter Card Update पर बड़ी खबर ! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा?