सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंची 59,200, चांदी प्रति किलो 1350 रुपए हुई महंगी

सोने की कीमत

जयपुर।अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में इजाफे का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 59 हजार 200 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 1350 का इजाफा हुआ है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर सोने-चांदी की कीमत पर नजर आएगा। जिससे कीमती धातुओं की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 59 हजार 200 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 56 हजार रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 71 हजार 600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जयपुर के सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ ही भारतीय बाजार का असर अब कीमती धातुओं पर नजर आ रहा है। वेडिंग सीजन के बावजूद लोग जरूरत के हिसाब से ही सोने और चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं। जबकि इससे पहले निवेश के तौर पर भी सोने और चांदी खरीदा जा रहा था। जो लगातार बढ़ती कीमतों के बाद अब पूरी तरह बंद हो गया है। अब सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने वालों की भीड़ बाजार में नजर आ रही है।

64,000 रुपए तक जा सकता है सोने का दाम
आर्थिक अनिश्चितता के बीच RBI जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने का भंडार बढ़ाया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 के आखिर तक सोना 64,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!