सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सागवाड़ा में पहली बार सोना पंहुचा 75 हजार, चांदी हुई 90 हजार पार



सागवाड़ा/अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक और भारत में जारी लोकसभा चुनाव के बीच सोने और चांदी की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 75 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में 3450 का इजाफा हुआ है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 90 हजार  पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।

सागवाड़ा सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे विवाद और भारत में जारी लोकसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट में मंदी का दौर है। इसकी वजह से आम आदमी सोने और चांदी में निवेश करना पसंद कर रहा है।

इसके साथ ही दुनियाभर में बढ़ रहे तनाव के बाद वित्तीय अनिश्चितता के हालात पैदा होने का डर सबको सता रहा है। इसकी वजह से दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं। इसका चांदी को भी सपोर्ट मिल रहा है।

ये वीडियो भी देखे

महंगा होने के बावजूद दिनों दिन सोने और चांदी में निवेश बढ़ा है। ऐसे में जून के शुरुआती सप्ताह तक बाजार में इस तरह के हालत देखने को मिल सकते हैं।

 

Dhanraj Jewellers sagwara

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!