गरीबों के लिए घर बैठे गंगा के समान हैं महंगाई राहत कैंप- डॉ. शंकर यादव



पालवड़ा और कनबा में महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

डूंगरपुर। राज्य अनुसूचित जाति वित्त आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव और विधायक गणेश घोगरा ने बुधवार को डूंगरपुर पं. स. के पालवड़ा और बिछीवाड़ा पं. स. के कनबा में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप लगाकर आमजन, गरीबों और दलितों के लिए घर बैठे गंगा लाने का कार्य किया है। इन कैंपों के माध्यम से गरीबों के घर में बचत, राहत और बढ़त की खुशहाली छाई है। महंगाई से गरीब आदमी को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पहला सुख, निरोगी काया का संकल्प लिया था। इसके तहत अस्पतालों में दवाई और जांचें फ्री की। अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को राज्य सरकार यूनिफॉर्म भी निःशुल्क दे रही है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में महंगाई राहत कैंप का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि व्यक्ति रह गया तो अशोक गहलोत जी का सपना अधूरा रह जाएगा।

पूरे राज्य में मिली है महंगाई से राहत- विधायक गणेश घोगरा
विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि पूरे राजस्थान में महंगाई से राहत मिली है और इसके लिए हर आदमी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दे रहा है। गरीब आदमी के घर में 500 रूपए में सिलेंडर पहुंच रहा है। महंगाई राहत कैंप में आमजन की हर समस्या के समाधान और योजनाओं के लाभ दिलवाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी बैठे हैं। बीमार को भी डॉक्टर के पास जाना पड़ता है, लेकिन महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पूरे जिले के विभागों के अधिकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता पूर्वक सुनकर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। इस अवसर पर डूंगरपुर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड़, बिछीवाड़ा उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!