डूंगरपुर। अधिवक्ताओं ने बुधवार को कोर्ट के सामने नारेबाजी कर एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
बार एसोसिएशन डूंगरपुर के अध्यक्ष विवेक दीक्षित ने बताया कि जोधपुर में अधिवक्ता की निर्मम हत्या हो गई, लेकिन सरकार अब भी अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कानून नहीं बना पाई है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बुधवार को भी सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। सेशन कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाने की मांग की।
एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक दीक्षित ने बताया कि एक अधिवक्ता न्याय की लड़ाई के लिए संघर्ष करता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ता है, जिससे की व्यक्ति को उचित न्याय मिल सके, लेकिन जिस तरह से अधिवक्ताओं के साथ घटनाएं हो रही हैं। इससे लगता है कि अधिवक्ता भी सुरक्षित नहीं है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से पुख्ता सुरक्षा कानून बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ये मांग पिछले लंबे समय से चल रही है, लंबे समय से अधिवक्ताओं पर लगातार हमले होते जा रहे हैं, लेकिन सरकार ने कानून नहीं बनाया। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि चालू सत्र में ही इस तरह का बिल पेश किया जाए, जिससे अधिवक्ता और उसके परिवारों की सुरक्षा हो सके। अध्यक्ष विवेक दीक्षित ने कहा कि जब तक बिल पेश और पारित नहीं होगा, तब तक आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
