युवक का हाथ कटने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Simalwara News : कस्बे में तेल घाणी मशीने में फंसने से 1 युवक का हाथ कट गया। युवक का हाथ कटने से मौके पर खून ही खून फैल गया। युवक को गंभीर हालत में गुजरात के मोडासा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के कटे हाथ कड़ी मशक्कत से घाणी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हबीब भाई पुत्र अयूब भाई मोडासिया निवासी सीमलवाड़ा के तेल की घाणी है। घाणी पर राजपुर निवासी बाबू (22) पुत्र मोहन ननोना मजदूरी करता है। शनिवार सुबह के समय बाबू घाणी पर तेल निकालने का काम कर रहा था। इस दौरान उसका हाथ मशीन में फंस गया और मशीन हाथ को अंदर खींचने लगी। घाणी में फंसने की वजह से हाथ कंधे से अलग होकर कट गया और खून बहने लगा। बाबू की हालत नाजुक होने पर उसे गुजरात के मोडासा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घाणी में फंसे उसका हाथ कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका, जिसे बाद में अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर धंबोला पुलिस थाने से ASI कैलाश मीणा, जीत मल, देवी लाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।