कराड़ा करियाणा और झाखरी ग्राम पंचायतों में अवैध गतिविधियों का संचालन रोकने में नाकाम पुलिस और प्रशासन



 

कराडा में लकड़ियों से भरा ट्रोला पुलिस ने ज़ब्त किया, लकड़ियां पंचायत को सौंपी

ये वीडियो भी देखे

सागवाडा। कराड़ा, करियाणा गड़ा वासण और झाखरी क्षेत्र में न सिर्फ़ क्वाट्ज पत्थर का अवैध खनन जोरो पर  हैं बल्कि अब पेड़ों की अवैध कटाई का मामला भी सामने आया है। सागवाडा डिप्टी और तहसीलदार ने आज कार्रवाई करते हुए कराडा में लकड़ियों से भरा एक ट्रोला ज़ब्त किया है। मौक़े पर काटी हुई लकड़ियों का भंडार था। कराड़ा, करियाणा गड़ा वासण और झाखरी क्षेत्र में इस तरह के अवैध गतिविधियों के संचालन को रोकने में पुलिस और प्रशासन की नाकामी सामने आ रही है। 


कराड़ा, करियाणा, झाखरी, पाडा पडोली सहित आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से क्वाट्ज पत्थर ख़ोद के निकाला जा रहा हैं, वहीं पेड़ों की कटाई भी अंधाधुंध हो रही है। कराड में धर्म काँटा के ठीक पहले लकड़ी डिपो बना रखा था, जहाँ पर ट्रोला भरा जा रहा था। मौक़े पर सागवाडा डिप्टी विक्रम सिंह, तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र  वढ़ेरा और सरोदा थाना प्रभारी रामेंग पाटीदार पहुंचे। डिप्टी विक्रम सिंह ने बताया कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी। डिप्टी ने बताया कि एक ट्रोले को ज़ब्त कर लिया गया है साथ ही मौक़ा पर्चा बनाया गया है।





तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढ़ेरा ने बताया कि कटी हुई लकड़ियाँ ज़ब्त कर संबंधित पंचायत को सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई पंचायत विभाग की ओर से की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के जंगलों से दिन रात बबूल की लकड़ियों की कटाई की जा रही है। जिसका भंडारण यहाँ किया जा रहा था, रोज़ 2-3 ट्रक यहाँ से लकड़ियों के निकाले जा रहे थे। इस क्षेत्र में खनन माफ़िया भी सक्रिय हैं। बिना नंबर की एलएनटी मशीन और जेसीबी मशीनें दिन रात पहाड़िया खोद रही है।

यह भी पढ़े 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!