सागवाड़ा। मांडवी चौक स्थित दशा नेमा समाज के चारभुजाधारी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट मनाया। भगवान को छप्पन भोग धराया।
समाजजनों की मौजूदगी में भजन गायक दामोदर दलाल और महिला मंडल ने भजन गाये। सेवक कृतिक शर्मा ने प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार किया। बोलीधारी बंटी शाह के साथ मनोज शाह व विश्वास ने परिवार के साथ आरती उतारी। सामूहिक रूप से अन्नकूट का अरोगणा गाकर भगवान को आमंत्रित किया।
एआईसीसी सदस्य तथा अट्ठारह हजार दिगंबर हुमड जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने महोत्सव में शिरकत कर आरती उतारी। समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण वाडेल, प्रभुलाल वाडेल, उपाध्यक्ष मयंक दोसी, सचिव गोकुल दोसी, मानव दलाल सहित पंचों ने स्वागत किया। खोड़निया ने इस अवसर पर कहा कि सर्वांगिण विकास के लिए व्यक्ति को मर्यादित जीवन जीते हुए अपनी, परिवार व समाज की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने समाज के विकास में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान अनिल वाडेल, विष्णु दोसी संजय गुप्ता, दिलीप कोठारी, दीपक गुप्ता, सुधीर वाडेल, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मीकांत शाह, हरीश गुप्ता, जयप्रकाश मुनि, हेमंत गुप्ता, मधुसूदन संचावत, कमल दोसी, नाजुक शाह, पार्षद मंगलेश वाडेल, मोरध्वज गुप्ता, प्रद्युम्न शाह, संतोष संचावत, भाविक कोठारी, गोपाल गुप्ता उदय पारिख, जगदीश गुप्ता, नंदु दलाल व महिला मंडल शामिल रहा।
नेमा समाज का अन्नकूट महोत्सव : एआईसीसी सदस्य खोड़निया ने उतारी आरती
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ये वीडियो भी देखे