भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान कार को रोककर तलाशी में उसमें से 6 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि जब्त की। यह रकम गुजरात पॉसिंग की कार में बनाए गए गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार में सवार दो जनों को हिरासत में लिया। जिन से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि रकम हवाले कारोबार की हो सकती है। भीलवाड़ा पुलिस के लिए अब तक की पहली कार्रवाई जिसमें इतनी बड़ी रकम मिली है। पुलिस ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कार में बड़ी रकम ले जाई जा रही है। इस पर उदयपुर रोड पर आवरी माता मंदिर के निकट कार को रोक लिया गया। कार में दो जने सवार मिले। जिनसे पूछताछ करने पर उनके हाव-भाव संदिग्ध लगे। इस पर कार और उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। यहां कार की तलाशी लेने पर आगे की दोनों सीट और पीछे डिक्की में बने गुप्त चैम्बर में नोटों के बंडल देखकर पुलिस के होश फख्ता हो गए।