– सागवाडा के बाद अब गलियाकोट क्षेत्र में खनन माफियाओं के कब्जे में, भेमई में हो रहा था क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन, पुलिस और खनन विभाग को जानकारी दी लेकिन कार्रवाई में देरी
– ख़नन माफ़ियाओं का राजनीतिक रसूख, खनन विभाग और पुलिस भी कोई कार्रवाई कर करने से बच रहे
गलियाकोट। शासन और प्रशासन बदलने के बाद भी जिले में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा। अवैध खनन रोकने की ज़िम्मेदारी पुलिस और खनन विभाग की है लेकिन ज़िम्मेदार ही बेपरवाह बने हुए हैं।
उपखंड क्षेत्र गलियाकोट के ग्राम पंचायत भेमई के अंतगर्त हिण्डोलिया गाँव खाटफला, माता जी के मन्दिर के पास साथ ही अन्य जगह-जगह क्वार्ट्ज पत्थर का खनन हो रहा है। इसकी जानकारी चितरी पुलिस और खनन विभाग को दी गई। पुलिस की देरी की वजह से पत्थर निकालने के लिये लगाई गई मशीन भी मौके से हटा दी गईं। इधर, शाम को खनन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। उपखंड क्षेत्र में गांव-गांव दिन रात क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है।
भूमाफियो ने गांवों की बिलानाम और चारागाह भूमि को जगह-जगह से छलनी कर अवैध रूप से क्वार्ट्ज पत्थर का खनन कर अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस का डर नहीं होने से क्षेत्र में खनन माफिया पूरी तरह से बेखौफ हैं। सागवाडा, कराड, जेठाणा क्षेत्र में पहले ही बड़े पैमाने पर क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन हो रहा है।
अब खनन माफियाओं ने गलियाकोट उपखंड क्षेत्र में खनन शुरू कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि ख़नन माफ़ियाओं की राजनीतिक पकड़ है। ऐसे में नेताओं के इशारों पर खनन विभाग और पुलिस भी कोई कार्रवाई कर करने से बच रहे हैं।