बैठक में बैंक अधिकारियों को अवगत कराया गया कि बैंक के बाहर दुपहिया वाहनों को बेतरतीब खड़े रहने से ट्रैफ़िक संबंधी समस्या रही है। प्रमुख रूप से स्टेट बैंक, एयू फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक सहित अन्य बैंक सड़क पर मौजूद है, लेकिन किसी भी बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नही है। बैंकों के सामने अवैध पार्किंग जाम का कारण बनती जा रही है। बैंकों के सामने फुटपाथ से सटाकर कतारों में गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता है। बैठक में सड़क किनारे खड़े रहने वाले थैला व्यवसायी व लारी वालों को भी हटाने का निर्णय लिया गया।
पालिका की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया तो होगी कार्रवाई
नगर पालिका की ओर से नगरपालिका क्षेत्र सागवाडा में पालिका की भूमि का सर्वे शुरू कर दिया गया है। साथ ही जहाँ भी पालिका की ख़ाली पड़ी भूमि है वह बोर्ड लगाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में जहाँ भी पालिका की भूमि है उसका सर्वे करायी जा रही है जहाँ भी पालिका की भूमि पर अतिक्रमण मिलेगा तत्काल हटाया जाएगा।
खबर का असर : 9 फरवरी को मेरा सागवाड़ा में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को लेकर पार्षदो ने साधारण सभा में आवाज उठाई थी। मंगलवार को पालिका प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बैंक अधिकारियों को बैंक के बाहर पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
