ओड़ाबड़ा माताजी फला में बच्चों से मारपीट का बदला लेने एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन घरों में घुसकर की तोड़फोड़, एक महिला सहित दो लोग घायल, 16 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

डूंगरपुर।जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओड़ाबड़ा माताजी फला में बच्चों की आपसी लड़ाई व मारपीट का बदला लेने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन घरों में घुसकर हमला कर दिया तथा घरों में जमकर तोड़फोड़ की।

हमलावरों ने एक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। घटना में एक महिला और बुजुर्ग घायल हो गए हैं। मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को नामजद किया है जबकि 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

बिछीवाड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रमेश अहारी, अरविंद डामोर, शंकर अहारी निवासी ओड़ाबड़ा माताजी फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को सुरेश पुत्र वाला खराड़ी निवासी ओड़ाबड़ा नाल फला के साथ मारपीट की घटना हुई थी इसे लेकर तरुण पुत्र हरीश डामोर ने भी मारपीट की थी।

घटना के वक्त परिवादियों के परिवार के सतीश पुत्र शंकर अहारी और दिलीप पुत्र हकरा अहारी पर भी मारपीट के आरोप लगाए थे। इसी घटना का बदला लेने और पुरानी रंजिश को लेकर सुरेश और उसके परिवार के लोग 17 जनवरी को शाम करीब 7:00 बजे हाथों में लट्ठ व पत्थर लेकर सबसे पहले रमेश के घर पहुंचे और चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकीयां दी। इस पर रमेश, उसकी पत्नी अनीता और पिता हकरा घर से बाहर निकले जिस पर हमलावर ने घर छोड़कर यहां से भागने की धमकी दी। इसी दौरान एक हमलावर ने हकरा के सिर के पीछे की ओर से हमला कर दिया।

वहीं, हमलावरों ने घर के बिजली के मीटर, दरवाजे और छत के केलू फोड़ दिए। इसके बाद हमलावर अरविंद के घर पहुंचे तथा वहां तोड़फोड़ की तथा अरविंद की पत्नी के साथ मारपीट की जिससे उसके शरीर पर चोटें आई। हमलावरों ने रास्ते जा रहे उनके परिवार के बुजुर्ग नाथ अहारी से भी मारपीट की। वहीं, शंकर के घर में पथराव करते हुए केलु, दरवाजे, लाइट का मीटर तोड़ दिया। इस दौरान परिवार के लोगों ने भाग कर और छुप कर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए 16 आरोपियों को नामजद किया है इसके अलावा 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

संवाददाता – संतोष व्यास

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!