चितरी और ओबरी में ज़ाब्ता बढाने की मांग, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी CCTV कैमरे लगाने की माँग की
सागवाडा/थाने में पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की उपस्थिति में जनसुनवाई हुई। सागवाडा डिप्टी रूपसिंह ने स्वागत किया। जन सुनवाई में लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से सागवाडा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाने की माँग की। जनसुनवाई में आए अधिकांश लोगों ने शहर के आस पास प्रमुख मार्गों पर खोल रहे शराब केवल ढाबों की शिकायत की। लोगों ने बताया कि शाम होते ही शहर के प्रमुख मार्गों पर शराबियों का डेरा लगा रहता है जिससे आमजन का भय बना हुआ है। शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था में सुधार के साथ ही बाइकर्स पर पाबंदी लगाने की मांग की गई।
क़ुतुबुद्दीन कोठी ने शहर के बोहरावाडी क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे की माँग की गई साथ ही मांडवी चौक क्षेत्र में चौकी की मांग की। लोगों ने कहा कि अवैध शराब की दुकानों को बंद किया जाये। गामठवाडा मार्ग पर भी यही हाल है। पुनर्वास कालोनी में गश्त बढाने की मांग की गई। नीरज पंचाल ने अंदरूनी शहर में ट्रैफ़िक सुधार की माँग की। माविता पादरा मार्ग पर शाम को गश्त की माँग की गई। ओबरी और चितरी थाना क्षेत्र में जाब्ता बढाने की माँग की गई। लोगों की माँग को सुनते हुए एसपी मोनिका सेन ने कहा कि लोगों को सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है लेकिन आपके सहयोग की भी आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने सागवाडा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा को निर्देश दिये कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाये। जनसुनवाई में ही पालिका में नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा, पार्षद मंगलेश वाडेल विक्रम सिंह, चंदन सिंह, ताजेंग पाटीदार, सरोदा उपसरपंच प्रवीण पंड्या, तिलकनंदनी शाह, जेठाणा सरपंच कमलेश डामोर, सूरज गाँव सरपंच अनिल रोत, ध्यानी लाल कसारा, भारत सिंह बरबोदनिया मनोज कसारा, बाबूलाल खटीक सहित कई लोग मौजूद रहे।