डूंगरपुर। वरदा थाना पुलिस ने मोरन नदी पेटे में एक युवक का शव मिलने के मामले में हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने मृतक को घर जाने के लिए कहा तो गुस्से में दोनो के बीच लड़ाई हो गई। फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी।
एसपी कुंदन कुंवरिया ने हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए कहा की 20 फरवरी को आंतरी निवासी शुभम पंचाल का शव मोरन नदी के पेटे के पड़ा हुआ मिला था। उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया था। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कई सुराग मिले। पुलिस ने हत्या के संदेह में सुनील उर्फ सोनू पुत्र गणेशलाल नाई निवासी आंतरी को मोडी माता मंदिर के पीछे g
जंगल से पकड़ा। आरोपी सुनील उर्फ सोनू ने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में बताया की शुभम मोरन नदी के पास बैठकर फोन पर किसी से बात कर रहा था। इस पर सुनील उर्फ सोनू वहा गया और शुभम से कहा की तू यहा क्यू बैठा हैं। घर चला जा। इतना कहते ही शुभम झगड़ा करने लगा। इस पर सुनील उर्फ सोनू को भी गुस्सा आ गया।