डूंगरपुर। चितरी थाना पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण कर रैप केस में आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीजा 6 महीने से फरार था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।
चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया की 1 अगस्त 2022 को नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। पिता ने बताया था की उसका दामाद गुजरात में काम करता है। वे उसकी नाबालिग बेटी को भी बहला फुसलाकर अपने साथ गुजरात ले गया। जीजा ने नाबालिग साली को डरा धमका कर उसके साथ रैप किया। वही मामले में पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को दस्तयाब किया।
इसी मामले में पुलिस 6 महीने से आरोपी जीजा की तलाश कर रही थी। आरोपी जीजा के घर, रिश्तेदारों, गुजरात में कई जगह तलाश की। थानाधिकारी ने बताया की आरोपी जीजा के गुजरात से घर आने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली। इस पर घर आते ही उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।