CM Kisan Samman Nidhi Scheme : डूंगरपुर/प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक जिले से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। डूंगरपुर शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ते हुए जिले के 1.70 लाख किसानों को 17 करोड़ से अधिक की राशि खातों में ट्रांसफर की।
CM भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर के किसान से की वर्चुअली बात
CM Kisan Samman Nidhi Scheme के शुभारंभ समारोह में जिला प्रमुख सूर्या अहारी, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम से सीएम भजनलाल शर्मा वर्चुअली जुड़े।
यह खबर भी पढ़ें:- नाबलिग के अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया। वहीं, प्रदेशभर के 65 लाख से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 650 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की, जिसके तहत डूंगरपुर जिले के 1.70 लाख किसानों के खातों में योजना के तहत पहली किश्त के रूप में 17 करोड़ 1 लाख 22 हजार की राशि ट्रांसफर की।
CM भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर जिले के किसान शंकरलाल कलाल से भी बात की। किसान शंकरलाल ने कहा- आपने किसानों का जो सम्मान किया है और किसान सम्मान निधि में 6000 रुपए और अब 2000 रुपए राज्य सरकार की ओर से ज्यादा इजाफा करने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
CM भजनलाल शर्मा ने पूछा- आपको पेंशन मिल रही है या नहीं तो लाभार्थी शंकरलाल ने बताया कि मुझे और मेरी पत्नी दोनों को सरकार की बढ़ी हुई पेंशन बराबर मिल रही है। सीधे हस्तांतरण होने पर मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाबालिग प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की मदद से खुलासा
जेब कतरे को दबोचा, आसपुर थाने के सामने बस स्टैंड की घटना, पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा