डूंगरपुर। भाजपा के पूर्व एमएलए और बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कटारा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। आप के राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें पार्टी ज्वॉइन करवाई। उनके साथ डूंगरपुर के 12 कार्यकर्ताओ ने भी आप की सदस्यता ली है। देवेंद्र कटारा ने बीटीपी पर आदिवासियों को गुमराह करने ओर मुद्दे से भटकने के आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक और बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कटारा ने जयपुर मे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में सदस्यता ली। राजस्थान के आप प्रभारी विनय मिश्रा ने आदिवासी क्षेत्र में आप को मजबूत करने के साथ ही जनता से जुड़े काम करने के निर्देश दिए हैं। आप की सदस्यता लेने के बाद देवेंद्र कटारा ने कहा कि बीटीपी ने आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया है। गुजरात में बीटीपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही अलग-अलग हो गया है। छोटू भाई वसावा और महेश भाई वसावा में फूट पड़ गई है।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
