बीटीपी प्रवक्ता ने आप पार्टी ज्वॉइन की, बीटीपी पर लगाया आदिवासियों के मुद्दे से भटकने का आरोप



डूंगरपुर। भाजपा के पूर्व एमएलए और बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कटारा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। आप के राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें पार्टी ज्वॉइन करवाई। उनके साथ डूंगरपुर के 12 कार्यकर्ताओ ने भी आप की सदस्यता ली है। देवेंद्र कटारा ने बीटीपी पर आदिवासियों को गुमराह करने ओर मुद्दे से भटकने के आरोप लगाए हैं।



पूर्व विधायक और बीटीपी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कटारा ने जयपुर मे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में सदस्यता ली। राजस्थान के आप प्रभारी विनय मिश्रा ने आदिवासी क्षेत्र में आप को मजबूत करने के साथ ही जनता से जुड़े काम करने के निर्देश दिए हैं। आप की सदस्यता लेने के बाद देवेंद्र कटारा ने कहा कि बीटीपी ने आदिवासियों को गुमराह करने का काम किया है। गुजरात में बीटीपी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही अलग-अलग हो गया है। छोटू भाई वसावा और महेश भाई वसावा में फूट पड़ गई है।


राजस्थान में आदिवासियों के जिन मुद्दों को लेकर आए थे, उन मुद्दों को आज तक पूरा नहीं कर पाए। राजस्थान में जब सरकार गिर रही थी तब बिना किसी शर्तों के उन्हे समर्थन दे दिया। इससे आदिवासी का नुकसान हुआ है। व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण कांकरी डूंगरी कांड हुआ और कई बेगुनाह आदिवासियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली ने फ्री बिजली, पानी, रोडवेज में यात्रा जैसी घोषणाएं कर लाभ दिए हैं। उन्हें देखते हुए आप पार्टी ज्वाइन की है।


ये वीडियो भी देखे

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!