चातुर्मास को लेकर गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, संत रामनिवास शास्त्री करेंगे राम कथा



सागवाड़ा। श्री प्रभुदास धाम रामद्वारा मे मेड़ता धाम के उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्री के चातुर्मास को लेकर शुक्रवार को मांडवी चौक स्थित श्री चारभुजा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा से पूर्व पंडित विनोद त्रिवेदी द्वारा चातुर्मास के मुख्य यजमान दिनेश खोड़निया एवं परिवार से पोथी पूजन एवं पूजा करवाई गई वही विभिन्न समाजजनों द्वारा महाराज का स्वागत किया गया। जिसके बाद शोभायात्रा के यजमान भूमिका ललित पंचाल परिवार, भोजन प्रसाद के यजमान अशोक पटेल रनोली एवं प्रसाद के यजमान दिनेश शर्मा का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में संत रामनिवास शास्त्री एवं मुख्य यजमान परिवार पोथी के साथ बग्गियों में बैठे थे। शोभायात्रा में बैंड बाजे पर महिला मण्डल द्वारा उत्साह के साथ जगह जगह गरबा रास भी खेला गया। शोभायात्रा पिपली चौक, पोल का कोठा, मुरलीधर मंदिर, सलाट वाड़ा, परमार वाड़ा, प्रजापत मोहल्ला होते हुए रामद्वारा पहुंची।

ये वीडियो भी देखे

संत रामनिवास शास्त्री

चातुर्मास के दौरान रोजाना शाम 3 से 5 बजे तक सत्संग का आयोजन होगा। शोभायात्रा में संत उदयराम महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, सोमपुरा समाज अध्यक्ष लोकेश सोमपुरा, गिरीश सोमपुरा, गोपाल भावसार, रमाकांत भावसार, नीरज पंचाल, संतोष खोड़निया, जैन समाज सेठ महेश सेठ, जयंतीलाल मोची, नरसिंग गिरी, विजयराम, गोपाल जोशी, रामशंकर जोशी, राजेंद्र भावसार, बनकोड़ा से रमनलाल भावसार, महेश, भावसार समाज उपाध्यक्ष अंकित भावसार, जीतेन्द्र सुथार, मोहित भावसार, हेमंत, कल्पेश रावल, कृष्णवदन, ललित छींच, राजीव जोशी, लवलेश भावसार सहित कई महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!