सागवाड़ा। आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंचे। संघ प्रमुख ने बेणेश्वर धाम में मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना की। यहां सांसद कनकमल कटारा और विधायक गोपीचंद मीणा ने संघ प्रमुख को तीर कमान भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद बेणेश्वर धाम शिवालय पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
मोहन भागवत बेणेश्वर धाम के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे तो महंत अच्युतानंद महाराज समेत कई लोगों ने उनका स्वागत किया। राधा कृष्ण मंदिर में ढोल नगाड़ों और शंखनाद की गूंज के साथ पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। इसके बाद संत मावजी महाराज संग्रहालय में महंत अच्युतानंद महाराज के साथ कई विषयों पर चर्चा की।
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत डूंगरपुर के भेमई गांव में आरएसएस की ओर से आयोजित 3 दिवसीय अखिल भारतीय ग्राम विकास एवं प्रभात ग्राम सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद 3 दिनों तक कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले मोहन भागवत के सुबह 11.30 बजे डूंगरपुर पहुंचने पर सांसद कनकमल कटारा, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा समेत वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने पुष्पगुच्छ और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
