मरीजों को चिकित्सक की पहचान करने में दिक्कत, उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का ड्रेस कोड नदारद



सागवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े उप जिला राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा लेटलतीफी के साथ ड्रेस कोड को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है।




शुक्रवार को उप जिला राजकीय चिकित्सालय में सुबह चिकित्सकों व नर्सिग स्टॉफ को देखने पर लगा कि शायद यहां चिकित्सालय में चिकित्सकों पर ड्रेस कोड लागू नहीं है या फिर इनको ड्रेस कोड की जानकारी नहीं है। यह भी हो सकता है कि स्टाफ के डॉक्टर और चिकित्साकर्मी ड्रेस कोड में रहना उचित नहीं समझते हों। हालांकि कुछ डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ सफेद एप्रिन पहने हुए नजर आए।

चिकित्सक आउटडोर में बिना ड्रेस कोड के
सरकारी अस्पताल में सुबह बड़ी संख्या में मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले रहे थे। लेकिन चिकित्सक ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे। चिकित्सको सहित नर्सिंग स्टॉफ बिना एप्रिन पहने हुए थे। अगर कोई इमरजेंसी मरीज आ जाए तथा भीड़ ज्यादा होती है तो परिजनों को चिकित्सकों की पहचाना करना मुश्किल हो जाता है कि कौन चिकित्सक या अस्पताल का स्टाफ है। 

ये वीडियो भी देखे




उप जिला स्तरीय अस्पताल में रोजाना करीब पांच सो मरीजों की आउटडोर में संख्या रहती है। ऐसे में बाहर से आने वाले ज्यादातर मरीज व उनके सहयोगी लोग चिकित्सकों और नसिंग कर्मियों को नहीं पहचान पाते हैं।




पीएमओ से इस बारे में चर्चा करूंगा। ड्रेस कोड का उपयोग करे उसके लिए पाबंद किया जाएगा।


कांतिलाल पलात, सीएमएचओ, डूंगरपुर






 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!